मलाला यूसुफजई विवाह बंधन में बंधी, ट्विटर पर साझा की तस्वीरें

यूसुफजई ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरी जिंदगी का बेहद अनमोल दिन है. मैं और असर जीवनभर के साथी बन गए हैं. हमने अपने परिवारों की मौजूदगी में बर्मिंघम में निकाह किया. हमें आशीर्वाद दीजिए. हम आगे का रास्ता साथ मिलकर तय करने के लिए उत्साहित हैं.

Malala Marrige (Photo Credits: Twitter )

यूसुफजई ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरी जिंदगी का बेहद अनमोल दिन है. मैं और असर जीवनभर के साथी बन गए हैं. हमने अपने परिवारों की मौजूदगी में बर्मिंघम में निकाह किया. हमें आशीर्वाद दीजिए. हम आगे का रास्ता साथ मिलकर तय करने के लिए उत्साहित हैं.’’ उन्होंने असर मलिक और परिवार के साथ निकाह की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा के लिए बिना किसी खौफ के आवाज उठाने के लिए स्वात घाटी में 2012 में तालिबानी आतंकवादियों ने उस वक्त गोलियां मारी थीं, जब वह स्कूल से घर लौट रही थीं. यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: छठ पूजा के लिए यमुना नदी से हटाई जा रही जहरीली झाग, दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने तैनात की 15 नाव

बेहतर इलाज के लिए यूसुफजई को इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम लाया गया था. ठीक होने के बाद यूसुफजई ने फिर से स्कूल जाना शुरू किया और जून 2020 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड से स्नातक किया. इस दौरान भी वह लड़कियों की शिक्षा और उनकी बेहतरी के लिए आवाज उठाती रहीं. यूसुफजई के विवाह की जानकारी मिलने पर लोग उन्हें बधाई और शुभकामना संदेश भेज रहे हैं.

एपी शोभना सुरभि

Share Now

\