देश की खबरें | माकन का अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद, हुई नारेबाजी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान वहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने एक दूसरे खिलाफ नारेबाजी की।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, नौ सितम्बर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान वहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने एक दूसरे खिलाफ नारेबाजी की।

अजमेर में माकन जहां कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे थे वहां पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने ‘‘सचिन पायलट जिंदाबाद... पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है’’ के नारे लगाए और शर्मा के खिलाफ भी नारेबाजी की। कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां लगे बैनर भी फाड़े।

यह भी पढ़े | अहमदाबाद से 9 किमी दूर सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मौके पर 9 गाड़ियां मौजूद: 9 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बाद में माकन ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह आपस में था लेकिन अब सब मामला सुलझ गया है। वहीं, गंज थानाधिकारी धरमवीर सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं में से केवल दो लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

माकन ने संभाग के कई जिलों से आये कार्यकर्ताओं से संवाद किया। माकन के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े | Naxalites Killed: ओडिशा में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान घायल.

माकन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिलों के प्रभारी हर माह जिलों में जायेंगे और कार्यकर्ताओं/नेताओं और जनसुनवाई के माध्यम से जनता से भी सम्पर्क करेंगे और उनकी समस्याओं का वहीं की वहीं निदान करने की भी कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि हर माह वे और प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा इसका फीडबैक (प्रतिपुष्टि) लेंगे और इस पूरी प्रक्रिया को इस तरीके से बनाया जाएगा कि हमारी सरकार से कोई ना कोई नुमाइंदा जाकर कायकर्ताओं से बातचीत करे और सरकार की उपलब्धियां उनको बताये और जनता की जो समस्याएं हैं उनपर राय लेकर सरकार और संबंधित मंत्री तक जाये ताकि उसका निदान हो सके।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कांग्रेस के सभी लोगो ने जो बोलना चाहते थे सभी लोगों ने अपनी अपनी बाते रखीं और कार्यकर्ताओं/नेताओं के साथ सफलतापूर्वक संवाद हुआ है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के खून पसीने से हमारी सरकार बनी है और हम चाहते हैं कि जिन कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकारी बनी उनके बीच जाकर हम संगठन को फिर से चुस्त दुरूस्त करे और सरकार की योजनाओं का लाभ गांव तक मिले यह सुनिश्चितता करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति ने अपनी बात रखी। प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा समय दिया गया और सुझाव लिया गया। माकन का संभागवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद फीडबैक का कार्यकम है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\