नयी दिल्ली, 14 अगस्त भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत में ‘बड़ी’ प्रगति हुई है और भारत लंबित मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच इस महीने होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों में लंबित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस समय दोनों देशों के बीच यहां एफटीए पर 12वें दौर की बातचीत जारी है।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि लंदन में 11वें दौर की वार्ता बहुत गहन रही और कई मुद्दों पर सहमति बनी।
प्रस्तावित एफटीए के कुल 26 अध्यायों में 19 पर बातचीत पूरी हो चुकी है। भारत और ब्रिटेन के बीच निवेश पर एक अलग समझौते (द्विपक्षीय निवेश संधि) के तहत बातचीत की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल कुछ ही मुद्दे बचे हैं। व्यापार एवं निवेश कार्यसमूह (टीआईडब्ल्यूजी) की बैठक (जयपुर में) के दौरान ब्रिटेन की टीम भारत आ रही है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम बाकी मुद्दों को पूरा कर लेंगे।’’
उन्होंने कहा कि बातचीत अच्छी गति से आगे बढ़ रही है, इसलिए समझौते के लिए बातचीत जल्द ही पूरी हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)