देश की खबरें | दिल्ली के लाजपत नगर में आंखों के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, पांच जून दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को बच्चों के लिए आंखों के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर शॉर्ट सर्किट के कारण एक एयर कंडीशनर में आग लगी।

अस्पताल में आग लगने के बारे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। एक वीडियो में अस्पताल की इमारत से आग की लपटें निकलते हुए और आसमान में काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि ‘आई7 चौधरी आई सेंटर’ में आग लगने के बारे में सूचना सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिली और घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया है। आग पर काबू पाने के लिए बाद में और गाड़ियों को भेजा गया।

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि आग लगते ही अस्पताल के अंदर मौजूद करीब सात कर्मचारी बाहर निकल आए।

उप मुख्य दमकल अधिकारी एस के दुआ ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 20 गाड़ियों को भेजा गया और अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगी आग की लपटें उससे सटी एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक भोजनालय तक फैल गईं, लेकिन दमकलकर्मियों ने जल्द ही उस पर काबू पा लिया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग में इमारत के पीछे खड़ी तीन मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के शीतलन की प्रक्रिया जारी है और अग्निशमन विभाग इमारत की तलाशी भी ले रहा है। अस्पताल की दोनों मंजिल पर सभी मशीनें और फर्नीचर जलकर खाक हो गए।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इमारत की ऊंचाई नौ मीटर से कम है, इसलिए उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस घटना के सिलसिले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आग के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)