Godhra Case: गुजरात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार

गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने के मामले के मुख्य आरोपी रफीक हुसैन भटुक को गोधरा शहर से गिरफ्तार किया गया है। करीब 19 साल पहले हुई इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हुई थी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Godhra Case: गुजरात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार
गोधरा कांड का मुख्य आरोपी रफीक भटुकगिरफ्तार (Photo Credits ANI)

गांधीनगर: गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा स्टेशन (Godhra Station) पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (Sabarmati Express Train) के एक कोच में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने के मामले के मुख्य आरोपी रफीक हुसैन भटुक (Rafiq Hussain Bhatuk) को गोधरा शहर से गिरफ्तार किया गया है. करीब 19 साल पहले हुई इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हुई थी.  एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पंचमहल जिले की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल  (Leena Patil) ने कहा कि 51 वर्षीय भटुक आरोपियों के उस मुख्य समूह का हिस्सा था जोकि पूरी साजिश में लिप्त था.भटुक पिछले करीब 19 साल से फरार था. यह भी पढ़े: 2002 गोधरा केस: SIT अदालत ने आरोपी याकूब पटालिया को उम्रकैद की सजा सुनाई

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:

पाटिल ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोधरा पुलिस ने रविवार रात को रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सिग्नल फलिया के एक घर में छापेमारी की और भटुक को वहां से गिरफ्तार किया.


संबंधित खबरें

Assam Porn Video Case: AI के जरिए महिला को बना दिया पोर्न स्टार, एडल्ट वीडियो बनाकर कमाने लगा पैसे; ऐसे पकड़ा गया शातिर अपराधी

VIDEO: बार-बार "यौन संबंध बनाने" की मांग कर रहा था HOD, छात्रा ने खुद को कर दिया आग के हवाले; उड़ीसा के बालासोर की घटना

Radhika Yadav Murder Case: नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोपी पिता दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Delhi Cyber ​​Fraud: दिल्ली में साइबर ठग गिरफ्तार, ठगी का नया तरीका निकाल नकली होटल बुकिंग कर लोगों को लगाया चूना

\