Independence Day 2023: कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर ख़ुशी का माहौल! 5 साल बाद बख्शी स्टेडियम में पहली बार 15 अगस्त को मनाया जाएगा आजादी का जश्न

हिन्दी. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की प्रशासन की अपील के बीच यहां नए स्वरूप में आ चुके बख्शी स्टेडियम में जम्मू कश्मीर के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा

Bakshi Stadium Photo Credits: Twitter

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की प्रशासन की अपील के बीच यहां नए स्वरूप में आ चुके बख्शी स्टेडियम में जम्मू कश्मीर के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़े: Independence Day 2023: आज ही अपनी DP पर लगाए तिरंगे की फोटो, PM मोदी ने देशवासियों से की अपील

कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी के भिदुरी ने स्वतंत्रा दिवस समारोह के ‘फुलड्रेस रिहर्सल’ के बाद कहा, ‘‘यहां समारोह का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक लोग इसमें हिस्सा लेने पहुंच सकें इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं कोई बंदिश नहीं है, स्टेडियम में आने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है.

बख्शी स्टेडियम में कई दशकों तक जम्मू कश्मीर का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता रहा है लेकिन इसे 2018 में स्टेडियम के उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण के लिए बंद करना पड़ा था पिछले पांच साल से स्वतंत्रता दिवस परेड सोनवर में शेर-ए-कश्मीर क्रिक्रेट स्टेडियम में होती रही है.

आम तौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करते हैं लेकिन निर्वाचित सरकार की अनुपस्थिति में पूर्ववर्ती (जम्मू कश्मीर) राज्य में राज्यपाल इस मौके की शोभा बढ़ाते थे साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने तथा जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद से केंद्र द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल ही इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होते हैं बख्शी स्टेडियम में ‘फुलड्रेस रिहर्सल’ हुआ जहां भिदुरी ने मार्चपास्ट की सलामी ली.

पुलिस, सुरक्षाबलों और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने इस परेड में हिस्सा लिया परेड के बाद कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने जम्मू कश्मीर की विविधता को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\