पटियाला, 15 अप्रैल पंजाब पुलिस के नवगठित गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) ने यहां पर हुए 35 वर्षीय एक युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर लॉवेंस बिश्नोई के सहयोगी हरवीर को बृहस्पतिवार को देहरादून से पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि दौन कलां गांव के निवासी धरमिंदर सिंह की करीब एक सप्ताह पहले पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय के नजदीक कुछ परिचितों से कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एजीटीएफ के अतिरिक् पुलिस महानिदेशक प्रमोदी बान ने संवाददाताओं को बताया कि पटियाल पुलिस और एजीटीएफ ने संयुक्त अभियान में हरवीर को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया, ‘‘इसी प्रकार अन्य सह आरोपी तजिंदर सिंह उर्फ फौजी को भी गिरफ्तार किया गया है। बाकी बचे आरोपी को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।’’
उन्होंने बताया कि इस मामले के आठ आरोपियों में से अबतक छह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बान ने बताया कि हरवीर को पकड़ने के अभियान के दौरान पंजाब पुलिस के एक कर्मी के हाथ में फ्रैक्चर आया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों के नेटवर्क के सफाए के लिए कुछ दिन पहले कार्यबल बनाया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY