जरुरी जानकारी | महिंद्रा ने पेश की छोटे ट्रैक्टरों की नई शृंखला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले तीन वर्षों में ट्रैक्टर का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने की योजना के तहत मंगलवार को छोटे आकार के ट्रैक्टर की एक नई श्रृंखला का अनावरण किया।
केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका), 15 अगस्त घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले तीन वर्षों में ट्रैक्टर का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने की योजना के तहत मंगलवार को छोटे आकार के ट्रैक्टर की एक नई श्रृंखला का अनावरण किया।
दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 18,000 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था।
कंपनी ने कहा कि उसने ट्रैक्टरों के लिए ओजेए प्लेटफॉर्म के विकास पर 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्लेटफॉर्म पर 20-70 एचपी क्षमता वाले उत्पाद बनाए जा सकते हैं।
कंपनी का लक्ष्य नई रेंज के साथ विशेष रूप से भारत, अमेरिका और आसियान क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसानों की जरूरतों को पूरा करना है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण) हेमंत सिक्का ने कहा कि ओजेए ब्रांड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ नए बाजारों में प्रवेश करने में भी मदद करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम तीन साल में अपने निर्यात के आंकड़े को दोगुना करना चाह रहे हैं। यह लक्ष्य हासिल करने में ओेजेए ट्रैक्टर प्रमुख रूप से मददगार होंगे।’’
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को भारतीय बाजार के लिए सात उत्पाद पेश करने के साथ यहां तीन ओजेए प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किए।
उन्होंने कहा कि कंपनी ओजेए उत्पादों के साथ तीन प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों - भारत, आसियान और अमेरिका को लक्षित करने जा रही है। यह नई रेंज के साथ यूरोप और अफ्रीका के भौगोलिक क्षेत्रों को भी लक्षित करेगा।
सिक्का ने कहा, ‘‘हम इस मंच के माध्यम से दुनिया के हर कोने में मौजूद रहेंगे। इससे 12 नए देशों के दरवाजे भी कंपनी के लिए खुलेंगे। इसके साथ हम हल्के वजन वाले वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग के 25 प्रतिशत बाजार को लक्षित करने की स्थिति में होंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)