देश की खबरें | महायुति ओबीसी और मराठा समुदायों के बीच ध्रुवीकरण कर रही है, एमवीए 185 सीट जीतेगा: पटोले

लातूर, 10 अगस्त कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण के मुद्दे पर ओबीसी और मराठा समुदाय के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया।

पटोले ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) विधानसभा की 288 में से 185 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा। एमवीए में कांग्रेस के अलावा शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) शामिल है।

पटोले और महाराष्ट्र के पार्टी मामलों के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने लातूर, बीड़ और धाराशिव जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की एक संभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महायुति मराठों और ओबीसी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की महायुति सरकार पर 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वह महाराष्ट्र के विकास का शेखी बघारती है। समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सड़कों पर दरारें आने के कारण दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग मारे गए।’’

पटोले ने दावा किया कि महाराष्ट्र में कई किसानों ने आत्महत्या की है।

इस बीच, मुस्लिम नेताओं ने कांग्रेस से आगामी चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम 40 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार खड़ा करने की अपील की।

कांग्रेस सचिव मोइज शेख ने संवाददाताओं से कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में एक बैठक में मुस्लिम नेताओं ने निश्चय किया कि अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में इसी समुदाय के प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)