Maharashtra: महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कामयाबी, हत्या और रेप के केस में फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक 31 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी

गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra)  के ठाणे जिले से एक 31 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है.मुंबई पुलिस (Mumbai Police)  के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी आतिश साखरकर के खिलाफ चोरी और बलात्कार सहित 43 मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने कहा कि वह विले पार्ले के कम से कम पांच घरों में सेंध मारकर 19 लाख रुपये और 82 तोला सोना चोरी करने के अपराध में शामिल है.

उन्होंने कहा कि वह घरों में प्रवेश करने के लिए खिड़कियों की ग्रिल काट देता था. अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Share Now

\