Agnipath Protest: नागपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सशस्त्र बलों में अल्प कालिक भर्ती से संबंधित सरकार की अग्निपथ योजना के विरूद्ध शनिवार को यहां प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष कुणाल राउत के नेतृत्व में यहां जीरो मील पर प्रदर्शन किया.

Agnipath Protest (Photo Credit : Twitter)

नागपुर:  महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सशस्त्र बलों में अल्प कालिक भर्ती से संबंधित सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरूद्ध शनिवार को यहां प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष कुणाल राउत के नेतृत्व में यहां जीरो मील पर प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि यह योजना युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर देगी. प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरबीआई चौराहे पर यातायात जाम कर दिया। उसके बाद पुलिस उन्हें वहां से हिरासत में ले गयी. यह भी पढ़ें: Agnipath Protest: ‘अग्निपथ’ सेना भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पूर्व तट रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें

मंगलवार को इस योजना की घोषणा करते हुए सरकार ने कहा था कि साढ़े सत्रह से 21 साल तक की आयु के युवाओं को चार वर्ष के लिए भर्ती किया जाएगा तथा बाद में उनमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए रख लिया जाएगा. यह भी पढ़ें: Agnipath Protest: 'अग्निपथ' पर बवाल, यूपी में 6 FIR दर्ज-अबतक 260 उपद्रवी गिरफ्तार

सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती के इस नये प्रारूप के विरूद्ध व्यापक प्रदर्शन होने के बाद बृहस्पतिवार को योजना में भर्ती की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गयी.

Share Now

\