देश की खबरें | महाराष्ट्र: ठाणे में फूड स्टाल पर काम करने वाले युवक की हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चीनी व्यंजन की दुकान पर काम करने वाले 18 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 29 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चीनी व्यंजन की दुकान पर काम करने वाले 18 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान भरत परिहार के रुप में हुई है। उसका शव सोमवार सुबह नेवाली गांव के पास मिला।

यह भी पढ़े | Python Swallows New-Born Blue Bull: फतेहपुर में 18 फुट लंबे अजगर ने नवजात ‘नीलगाय’ को निगला, आगे हुई ये दिक्कत.

उन्होंने कहा कि रविवार की रात उल्हासनगर के चिंचपाड़ा इलाके में एक आदमी और उसके दो साथी उसे स्कूटी चोरी करने के आरोप में उठाकर ले गए थे।

उन्होंने कहा कि परिहार ठेले पर नहीं लौटा और सोमवार को गांव में उसका शव मिला।

यह भी पढ़े | 4 years of Surgical Strike: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- देश के जाबांजों ने आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया था लेकिन ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के साथ काम करने वाले लोग उसे ले जाने वालों को पहचान नहीं पाये।

उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 364 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\