पालघर, 4 जनवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में सूर्या नदी पर एक पुल पर काम करने के दौरान बिजली का झटका लगने से 29 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब लालोंडे गांव में चिल्लर बोइसर मार्ग पर पुल की मरम्मत का काम चल रहा था.
अधिकारी के मुताबिक, लोहे की एक छड़ के गलती से पुल के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ जाने से कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि मजदूर को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : UP: मुजफ्फरनगर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
अधिकारी के अनुसार, मृतक बिहार का रहने वाला था और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मनोर पुलिस ने घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.













QuickLY