देश की खबरें | महाराष्ट्र : शिवसेना (यूबीटी) की पदाधिकारी पर महिलाओं ने स्याही फेंकी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के एक समूह ने शिवसेना (यूबीटी) की एक महिला पदाधिकारी पर कथित तौर पर स्याही फेंकी और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे, 17 जून महाराष्ट्र के ठाणे शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के एक समूह ने शिवसेना (यूबीटी) की एक महिला पदाधिकारी पर कथित तौर पर स्याही फेंकी और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना कलवा में शुक्रवार रात को हुई।

घटना की पीड़िता अयोध्या पॉल, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सोशल मीडिया समन्वयक हैं। पॉल ने कलवा पुलिस थाने में शिकायत दी है।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

पॉल ने शनिवार सुबह पत्रकारों से कहा कि उन्हें हाल ही में मनाई गई अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था और मुझे पहले भेजे गए बैनर में शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं की तस्वीरें थीं। लेकिन, जब मैं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो बैनर में केवल स्थानीय पार्षद और मेरी तस्वीरें थीं।’’

पॉल ने कहा कि पहले आयोजकों द्वारा उन्हें बताया गया था कि सुषमा अंधारे और स्थानीय सांसद राजन विचारे सहित ठाकरे समूह के अन्य नेता कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि इनमें से कोई नेता कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। पॉल के मुताबिक, जब उन्होंने इस बारे में आयोजकों से पूछा, तो स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।

पॉल ने दावा किया, ‘‘जब समारोह शुरू हुआ और जैसे ही मैंने तस्वीर पर माल्यार्पण किया, महिलाओं का एक समूह मेरी ओर दौड़ा, मेरे बाल खींचे, मुझे थप्पड़ मारा और मुझ पर स्याही फेंकी।’’

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\