महाराष्ट्र: पड़ोसी के चार साल के बच्चे की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, मामला दर्ज

पुराने विवाद में अपने पड़ोसी के चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मधु गढे ने देर रात को बच्चे को अंधेरी के संतोषी माता नगर इलाके में स्थित चाल में बुलाया और कथित तौर पर कपड़े से गला घोंटकर मार डाला.

जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 2 जुलाई: पुराने विवाद में अपने पड़ोसी के चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मधु गढे (39) ने देर रात को बच्चे को अंधेरी के संतोषी माता नगर इलाके में स्थित चाल में बुलाया और कथित तौर पर कपड़े से गला घोंटकर मार डाला. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद आरोपी ने बाथरूम में ले जाकर बच्चे का सिर पानी से भरी बाल्टी में डुबो दिया.

इसी बीच जब बच्चे की मां उसे ढूंढते हुए गढे के घर पहुंची तो आरोपी ने उसे भीतर नहीं जाने दिया. अधिकारी ने बताया कि बाद में जब बच्चे की मां और अन्य पड़ोसी किसी प्रकार गढे के घर में घुसने में सफल हुए तब उन्होंने बच्चे को बाथरूम में मृत अवस्था में पाया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मामूली विवाद पर शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को उतारा मौत के घाट, हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शशिकांत माने ने कहा कि गढे को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि गढे और बच्चे की मां एक ही चाल में रहते हैं और अकसर उनके बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\