Maharashtra: हल्दी समारोह के दौरान दो समूहों में झड़प, चार लोग घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शादी से पहले हल्दी समारोह में दो समूहों के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Twitter)

ठाणे, 23 मई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शादी से पहले हल्दी समारोह में दो समूहों के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात भिवंडी इलाके के अंजुर फाटा में हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी के मुताबिक, शादी से एक दिन पहले हल्दी कार्यक्रम में लोग नाच रहे थे, तभी एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से टकरा गया, जिससे बहस शुरू हो गई और बाद में दो समूहों के बीच झड़प हो गई. यह भी पढ़ें: Maharashtra: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति को तीन साल की सजा

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के सदस्यों ने कथित तौर पर लोहे की छड़ों, चाकुओं और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे चार लोग घायल हो गए. अधिकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने बाद में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों समूहों के सात लोगों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\