देश की खबरें | महाराष्ट्र: गोंडिया में बाघ का क्षत-विक्षत शव बरामद, जांच शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के गोंडिया वन रेंज के अंतर्गत लोधीतला गांव में धान के खेत में एक बाघ का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गोंडिया, 16 नवंबर महाराष्ट्र के गोंडिया वन रेंज के अंतर्गत लोधीतला गांव में धान के खेत में एक बाघ का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।

यह भी पढ़े | सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने का यह बीजेपी का फैसला- नीतीश कुमार: 16 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि रविवार को बरामद किए गए बाघ के शव से कुछ अंग गायब मिले जिससे जानवर का शिकार किए जाने का संदेह है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि बिजली के करंट से उसकी मौत हुई हो।

अधिकारी ने कहा कि गायब अंगों का पता लगाने के लिए एक खोजी कुत्ता तैनात किया गया है। बाघ के शव से पैर, पंजे, पूंछ और माथे का एक हिस्सा गायब है।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की सावधानी बरतने की अपील.

उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मौत 10-12 दिन पहले हुई हो। मौके पर पोस्टमॉर्टम कराया गया और विसरा को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया।’’

वन अधिकारी ने कहा कि निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना की आगे की जांच चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\