देश की खबरें | महाराष्ट्र: सांगली के पास कृष्णा नदी में कार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार रात एक कार के कृष्णा नदी में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सांगली (महाराष्ट्र), 28 नवंबर पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार रात एक कार के कृष्णा नदी में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना अंकाली पुल पर रात करीब साढ़े 12 बजे उस समय हुई जब सांगली निवासी खेडेकर और नार्वेकर परिवार कोल्हापुर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां कृष्णा नदी पर एक पुराना पुल और एक नया पुल है और दोनों पुल एक दूसरे से सटे हुए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुराने पुल पर से गुजरते समय चालक का कार से नियंत्रण खो जाने के कारण वह दोनों पुलों के बीच जा गिरी।
उन्होंने बताया कि कार पुल के एक खंभे के पास सूखे स्थान पर जा गिरी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छह लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान प्रसाद भालचंद्र खेडेकर (35), उनकी पत्नी प्रेरणा (36) और नार्वेकर परिवार की वैष्णवी संतोष नार्वेकर (21) की मौत हो गई, जबकि सात वर्षीय समरजीत प्रसाद खेडकर, वरद संतोष नार्वेकर (19) और साक्षी संतोष नार्वेकर (42) का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)