Maharashtra Tragedy: अकोला में बड़ा हादसा, मंदिर के परिसर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने 7 की मौत, 30 से ज्यादा लोग जख्मी
Maharashtra Tragedy Akola Temple (Photo Credit: Twitter)

अकोला (महाराष्ट्र), 10 अप्रैल: महाराष्ट्र के अकोला जिले में तेज हवा और बारिश के कारण एक मंदिर परिसर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने उसके नीचे खड़े सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Death During Dance: रिंग सेरेमनी में नाचते-नाचते अचानक फर्श पर गिरा लड़का, डांस के दौरान मौत

उन्होंने बताया कि घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बालापुर तालुका के अंतर्गत पारस गांव में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर में हुई, जब लोग वहां ‘महा आरती’ के लिए एकत्रित हुए थे. जिला प्रशासन ने बताया कि तेज हवा और बारिश के कारण 100 साल पुराना पेड़ टिन के शेड पर गिर गया. घटना के वक्त शेड के नीचे 40 लोग मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया कि घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. जिला प्रशासन ने बताया कि घायलों को अकोला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)