देश की खबरें | महाराष्ट्र: औरंगाबाद में मास्क न लगाने वालों से पुलिस वसूलेगी जुर्माना

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 10 मार्च औरंगाबाद के नगर पालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय ने शहर की पुलिस को निर्देश दिया है कि मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।

निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अब तक, नगर पालिका के दल चेहरा न ढकने वालों से लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसूल कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नगर पालिका आयुक्त ने आदेश जारी कर शहर की पुलिस को निर्देश दिया कि मास्क न लगाने वालों से भी जुर्माना लिया जाए।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 53,907 हो गए।

उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से आठ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,304 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि अब तक 49,382 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3,221 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)