देश की खबरें | महाराष्ट्र: पांच लोगों की जान ले चुके बाघ को पकड़ने का आदेश जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में वन विभाग ने परेशानी का सबब बन चुके एक बाघ को नशे की गोली देकर पकड़ने का आदेश जारी किया है।
चंद्रपुर, नौ जून महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में वन विभाग ने परेशानी का सबब बन चुके एक बाघ को नशे की गोली देकर पकड़ने का आदेश जारी किया है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
माना जा रहा है कि बाघ ने ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) में पिछले चार महीने में कम से कम पांच लोगों को मार डाला।
आदेश में कहा गया कि खोजी अभियान के दौरान केटी-1 नामक बाघ को कैमरे में कैद किया गया।
यह भी पढ़े | कोरोना के असम में 102 मरीज पाए गए: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सूत्रों के मुताबिक वह अपनी मां से बिछड़ा हुआ एक नर बाघ है और अभी वयस्क नहीं हुआ है।
एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि पकड़ने के आदेश नागपुर के प्रधान मुख्य वन संरक्षण (वन्यजीव) नितिन ककोलकर ने जारी किया है।
आदेश में कहा गया कि परेशानी का कारण बन चुके बाघ ने टीएटीआर में कोलार वन क्षेत्र के आसपास पांच लोगों को मार डाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)