Maharashtra: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उस्मानाबाद में भीड़ ने किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नाराजगी के चलते महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर में 150 से अधिक लोगों की भीड़ ने एक सड़क पर लगे पोस्टरों और वाहनों पर कथित रूप से पथराव किया.

फेसबुक- इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप हुआ डाउन (Photo Credits Pixabay)

औरंगाबाद, 20 अक्टूबर : मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ फेसबुक (Facebook) पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नाराजगी के चलते महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर में 150 से अधिक लोगों की भीड़ ने एक सड़क पर लगे पोस्टरों और वाहनों पर कथित रूप से पथराव किया.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना विजय चौक इलाके में मंगलवार को रात करीब साढ़े 10 बजे हुई और हिंसक भीड़ को रोकने की कोशिश के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश कांग्रेस को झटका, दो और नेताओं ने छोड़ी पार्टी

उस्मानाबाद शहर पुलिस थाना के निरीक्षक सुरेश बुधवंत ने ‘पीटीआई ’ को बताया, ‘‘भीड़ ने विजय चौक इलाके में एक पोस्टर, एक पुलिस वाहन और एक ऑटो-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ को रोकने की कोशिश करते समय एक अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.’’

Share Now

\