Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधायक के बेटे ने अपहरण का दावा किया, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक अशोक पवार के बेटे ने आरोप लगाया कि लोगों के एक समूह ने उनका अपहरण कर उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की.

पुणे, 10 नवंबर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक अशोक पवार के बेटे ने आरोप लगाया कि लोगों के एक समूह ने उनका अपहरण कर उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की.

प्राथमिकी में कहा गया कि आरोपियों ने पुणे जिले में शिरूर से विधायक अशोक पवार के बेटे ऋषिराज पवार को कथित तौर पर कुछ लोगों से मिलने के लिए बुलाया जो राकांपा (एसपी) में शामिल होना चाहते थे. ऋषिराज की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इसके बाद आरोपी उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर एक बंगले में ले गए. शिकायत में दावा किया गया कि उन्हें एक अज्ञात महिला के साथ अश्लील वीडियो फिल्माने के लिए भी मजबूर किया गया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

प्राथमिकी में कहा गया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित न करने के एवज में कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये मांगे. ऋषिराज इस रकम का बंदोबस्त करने के बहाने बंगले से निकले. बाद में वह पुलिस के पास गए और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर शिरूर पुलिस ने प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.’’ राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

Share Now

\