महाराष्ट्र : विधायक रवि राणा अस्पताल में भर्ती
जमात

अमरावती, 18 अप्रैल महाराष्ट्र में अमरावती जिले के बदनेरा के निर्दलीय विधायक रवि राणा को शनिवार को लू लगने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी एवं सासंद नवनीत राणा ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने यह पता करने के लिए दोनों पति-पत्नी के बलगम नमूने ले लिये हैं कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण तो नहीं हुआ है।

अमरावती की निर्दलीय सासंद राणा के अनुसार उनके पति जब तीन दिन पहले लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच अनाज, खाने-पीने की अन्य चीजें तथा अन्य जरूरी सामान बांट रहे थे तब उन्हें लू लग गयी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने स्थानीय स्थानीय सिविल सर्जन से संपर्क किया क्योंकि उनके पति को उच्च ज्वर था और फिर यहां उन्हें रेडियंट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार दोनों के बलगम नमूने परीक्षण के लिए भेज दिये गये हैं।

राणा दंपति 21 मार्च को दिल्ली से लौटे थे और उन्होंने स्वयं को तीन दिनों के लिए पृथक वास में रख लिया था क्योंकि वे सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आया थे। सिंह ने एक ऐसी पार्टी में हिस्सा लिया था जहां बॉलीवुड गायिक कनिका कपूर पहुंची थी। कपूर कोरोना वायरस संक्रमित पायी गयी थीं।

जब इस संबंध में जिलाधिकारी शैलेष नवल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि राणा दंपत्ति को फिलहाल कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज नहीं माना जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)