Maharashtra: झाड़ियों में मिली व्यक्ति की लाश, हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति की लाश झाड़ियों में मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में 32 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
पालघर, 5 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में एक व्यक्ति की लाश झाड़ियों में मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में 32 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी भोलानाथ गोस्वामी के तौर पर हुई है और उसकी लाश शनिवार को पालघर के वालिव इलाके में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकी हुई मिली. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गोस्वामी की गला दबाकर हत्या की गई है.
मृतक यहां अपने रिश्तेदारों के घर आया था और 28 अगस्त को लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने वालिव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी तलाश करते हुए पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर पड़ोस के ठाणे शहर के आंबेडकर रोड से मुकेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा था. अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गोस्वामी को पालघर के तुलिंज इलाके में ले गया था और उसे शराब पीने के लिए दी थी. यह भी पढ़ें : UP Floods: सीएम योगी ने ‘नभ, जल व थल’ से जाना जनता का हाल, बच्चों को दुलारा, बुजुर्गो ने दिया आशीर्वाद (VIDEO)
अधिकारी ने विस्तार से कुछ न बताते हुए कहा कि बाद में उसने मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भादंसं की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है.