Maharashtra: ठाणे में एक इमारत पर आकाशीय बिजली गिरी, एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आवासीय इमारत पर आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार को रात करीब आठ बजे हुई जब जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी.

आकाशीय बिजली (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे, 7 अक्टूबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आवासीय इमारत पर आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार को रात करीब आठ बजे हुई जब जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी.

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि दिवा कस्बे के गणेश नगर इलाके में एक इमारत पर बिजली गिर गई जिसमें प्रभाकर गोविंद अम्ब्रे गंभीर रूप से झुलस गए. यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की पहचान के लिये रंग आधारित स्टिकर योजना लागू हो- विशेषज्ञ

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अम्ब्रे को छत्रपति शिवाजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\