Kangana Ranaut प्रकरण से निपटने के तरीके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने जताई नाखुशी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कंगना रनौत मामले से निपटने के तरीके को लेकर अप्रसन्नता जतायी है। इसके साथ ही कंगना के बंगले में ‘अवैध निर्माण’’ को गिराने के मुंबई नगर निकाय के तरीके से भी वह नाखुश हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कंगना रनौत मामले से निपटने के तरीके को लेकर अप्रसन्नता जतायी है. इसके साथ ही कंगना के बंगले में ‘अवैध निर्माण’’ को गिराने के मुंबई नगर निकाय के तरीके से भी वह नाखुश हैं. उनके करीबी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़े | 14 सितंबर से शुरू होगी कोलकाता मेट्रो सर्विस, केवल स्मार्ट कार्ड यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सूत्रों ने कहा कि बुधवार को जिस समय बीएमसी की कार्रवाई चल रही थी, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजॉय मेहता को तलब किया और पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (मेहता को) राज्यपाल ने तलब किया था और उनसे अपनी नाराजगी जताई थी.’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बीजेपी पर हमला, कहा- सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बिहार चुनाव के लिए ट्रंप कार्ड बना रही है पार्टी.

ठाकरे नीत शिवसेना का बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर नियंत्रण है. कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी. इसके बाद कंगना और शिवसेना के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया था. इसी वाकयुद्ध के बीच बीएमसी की एक टीम ने बुधवार को बांद्रा के पाली हिल इलाके में कंगना के बंगले में ‘‘अवैध निर्माण’’ को गिरा दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\