देश की खबरें | वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 600 रोजगार मेलों का आयोजन करेगी महाराष्ट्र सरकार: बैस

मुंबई, 27 फरवरी महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को राज्य विधानमंडल को सूचित किया कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 600 रोजगार मेलों का आयोजन करेगी।

राज्य विधानमंडल का बजट राज्यपाल के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन के साथ शुरू हुआ।

बैस ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘1.25 लाख रोजगार सृजित करने के लिए 45 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 24 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिससे 87,774 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 61,000 रोजगार सृजित होंगे।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले महीने दावोस में विश्व आर्थिक मंच बैठक में 1.37 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 19 कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार ने 4.85 लाख युवाओं और 2.81 लाख किसानों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण का आयोजन किया है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके जीवनसाथी की पेंशन को 10,000 रुपये से दोगुना करके 20,000 प्रति माह कर दिया है।

इससे पहले, जब वह अपना भाषण देने के लिए विधान भवन पहुंचे, तो राज्यपाल का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधान परिषद के उपसभापति डॉ. नीलम गोरहे, उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल और संसदीय मामलों के मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा स्वागत किया गया। राज्यपाल को एक औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)