मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने जल क्रीड़ाएं आरंभ करने और मनोरंजन उद्यानों को खोलने की दी अनुमति
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत जल क्रीड़ा के साथ-साथ नौका विहार जैसी गतिविधियां पुन: आरंभ करने और मनोरंजन उद्यानों (अम्यूजमेंट पार्क) को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है.
मुंबई, 23 दिसंबर: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत जल क्रीड़ा के साथ-साथ नौका विहार जैसी गतिविधियां पुन: आरंभ करने और मनोरंजन उद्यानों (Amusement Park) को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में सरकारी परिपत्र दिसंबर 21 को जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि इन गतिविधियों के दौरान कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी.
इसमें कहा गया है कि कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों के बाहर जल क्रीड़ा और नौका विहार जैसी गतिविधियों की मंजूरी होगी. परिपत्र में कहा गया है कि निरुद्ध क्षेत्रों के बाहर मनोरंजन उद्यानों को खोलने की भी अनुमति होगी. इसमें कहा गया है कि संबंधित विभागों ने इन गतिविधियों के लिए मानक संचालक प्रक्रियाएं जारी की हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने यूरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ्रीका से आने वालों के लिए एसओपी किया जारी
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्वरूप के सामने आने संबंधी बढ़ती चिंताओं के बीच, महाराष्ट्र सरकार ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक नगर निगम क्षेत्रों में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक एहतियातन रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,106 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,02,458 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक 48,876 लोगों की मौत हो चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)