Maharashtra: नासिक में 13 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, सात गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक जिले में 13 साल की एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया.

Maharashtra: नासिक में 13 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, सात गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नासिक (महाराष्ट्र), 11 जनवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले में 13 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया. पीड़ित के माता-पिता शनिवार रात को जब काम से घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को घर पर नहीं पाया. नासिक रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बाद में उसकी तलाश करने पर उन्होंने पास के एक मकान की छत पर उसे रोता हुआ देखा.

उन्होंने बताया कि रोने का कारण पूछने पर उसने माता-पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी उम्र 19 से 29 साल के बीच है. एक नाबालिग को रविवार तड़के हिरासत में लिया गया. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 19 वर्षीय युवती की मौत, महिला आयोग ने मामला दर्ज करने के दिए आदेश

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक महिला को भी गिरफ्तार किया जिसने अपराध में कथित रूप से आरोपियों की मदद की. अधिकारी ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पताल में पीड़िता का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


संबंधित खबरें

Maharashtra Bar Bandh News: महाराष्ट्र में 14 जुलाई को बंद रहेंगे 20,000 से ज्यादा बार, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री का बड़ा विरोध

Assam Porn Video Case: AI के जरिए महिला को बना दिया पोर्न स्टार, एडल्ट वीडियो बनाकर कमाने लगा पैसे; ऐसे पकड़ा गया शातिर अपराधी

VIDEO: महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर गुंदागर्दी! मराठी की जगह हिंदी बोलने पर ऑटो ड्राइवर को पीटा, वीडियो वायरल

पीछे पड़ी बकरी तो बचने के लिए पेड़ पर चढ़ी महिला, Viral Video में देखें कैसे जानवर ने सींग से मार-मारकर किया बुरा हाल

\