Maharashtra: रायगढ़ आयुक्तालय के चार कर्मचारियों को परिसर में शराब पीने पर निलंबित किया गया

महाराष्ट्र के रायगढ़ आयुक्तालय से संबद्ध चार कर्मचारियों को काम के बाद कार्यालय परिसर में कथित तौर पर शराब पीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

निलंबित (Photo Credits: pixabay)

अलीबाग, 3 दिसंबर : महाराष्ट्र के रायगढ़ आयुक्तालय से संबद्ध चार कर्मचारियों को काम के बाद कार्यालय परिसर में कथित तौर पर शराब पीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

रायगढ़ के जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकर ने बताया कि प्रवीण वरांडा, सचिन कोंडे, संतोष निकम और प्रसाद पाटिल के शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इन लोगों को निलंबित कर दिया गया. यह भी पढ़ें : Omicron Variant: ओमिक्रॉन का पता लगाने के बाद केंद्र ने तीसरी लहर की संभावना पर स्पष्टीकरण दिया

कल्याणकर ने कहा कि महाराष्ट्र सिविल सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत एक विभागीय जांच गठित की गई है.

Share Now

\