औरंगाबाद(महाराष्ट्र), तीन जून महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के पुणतांबा गांव में आंदोलन कर रहे किसानों ने शुक्रवार को राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मुफ्त दूध बांटा और गन्ना जलाया।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गांव के किसान राज्य सरकार के खिलाफ पिछले दो दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
सरपंच धनंजय धनवटे ने बताया कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा भूसे शनिवार को पुणतांबा में किसानों से मुलाकात करेंगे।
धनवटे ने कहा, "आज आंदोलन के तीसरे दिन, हमने दुग्ध का वितरण किया और गन्ना जलाया। लगभग 300 किसान पुणतांबा में आंदोलन कर रहे हैं। शेतकारी संगठन सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े किसानों ने पुणतांबा में एकत्र होना शुरू कर दिया है।"
उन्होंने कहा कि भूसे ने आंदोलन कर रहे किसानों से फोन पर बात की और बताया कि वह शनिवार को उनसे मिलने आएंगे।
गौरतलब है कि किसानों ने दूध का मूल्य, गन्ना किसानों के लिए सहायता और मुफ्त बिजली सहित 16 मांगें रखी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)