Maharashtra: पालघर में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या, अपराधी की तलाश जारी

महाराष्ट्र के पालघर जिले में आठ वर्षीय एक बच्ची की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई और ऐसा बताया जा रहा है कि बच्ची का हत्यारा उसका रिश्तेदार था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Maharashtra: पालघर में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या, अपराधी की तलाश जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

पालघर, 28 सितंबर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में आठ वर्षीय एक बच्ची की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई और ऐसा बताया जा रहा है कि बच्ची का हत्यारा उसका रिश्तेदार था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे दहानू तालुका में जिला परिषद स्कूल के निकट हुई और घटना को अंजाम देने के बाद 46 वर्षीय आरोपी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि क्या बच्ची का यौन उत्पीड़न भी किया गया था और हत्या के पीछे की वजह क्या थी. यह पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एक हंसिये से बच्ची पर कथित रूप से हमला किया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया कि पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बच्ची पर हमला किए जाते देखा और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हंसिये से हमला कर दिया और फिर वह फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद बच्ची को एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. यह भी पढ़ें : UK Fuel Crisis: ब्रिटेन में पेट्रोल-डीजल और गैस की भयानक कमी, 90 फीसदी पेट्रोल पंप बंद, स्टैंडबाय पर सेना

उन्होंने बताया कि बच्ची को बचाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि दहानू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया है. उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.


संबंधित खबरें

'बलि का बकरा बनाया': Supreme Court ने मौत की सजा पाए दोषी को किया बरी, 7 साल की बच्ची के Rape और Murder का था आरोप

Maharashtra Electricity Strike: महाराष्ट्र में छा सकता है अंधेरा! महावितरण के कर्मचारी आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर

Nagpur: 'तार से बांधकर गला काटा, फिर चाकू से गोद डाला': फिल्म Jhund में Amitabh Bachchan के को-एक्टर रहे Babu Chhetri की बेरहमी से हत्या

घोर लापरवाही! Mumbai के चेंबूर अस्पताल में ECG करते पकड़ा गया सफाईकर्मी, मानवाधिकार आयोग ने की कार्रवाई; BMC पर लगाया ₹12 लाख का जुर्माना

\