महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला, नहीं था कोई अन्य विकल्प: उद्धव

मुम्बई, 11 अप्रैल महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया। उससे कुछ ही घंटे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुम्बई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।

लाइव वेबकास्ट में ठाकरे ने कहा कि किसी अन्य विकल्प के अभाव में लॉकडाउन का 30 अप्रैल तक विस्तार किया जाएगा जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था।

इस योजना का मोटे तौर पर खाका रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक के दौरान उन्होंने उन्हें इस फैसले से अवगत करा दिया।

महाराष्ट्र से पहले ओडिशा और पंजाब लॉकडाउन का 30 अप्रैल तक औपचारिक रूप से विस्तार कर चुके हैं।

ठाकरे ने कहा कि लंबित परीक्षाओं, औद्योगिक इकाइयों को फिर चालू करने और राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों के बारे में निर्णय की घोषणा 14 अप्रैल से पहले कर दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि अतिप्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी कैसे शीघ्र टूटती है।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़कर 1,666 पर पहुंच गए।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है और 188 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र ने देश को हमेशा रास्ता दिखाया है। वर्तमान संकट में भी राज्य कोरोना वायरस को हराने में अगुवाई करेगा।...’’

मुम्बई में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 1,182 हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)