Maharashtra: कोरोना से चौपट हो गया बिजनेस, तो नुकसान से परेशान पति-पत्नी ने लगा ली फांसी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर क्षेत्र में 30 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी के शव घर पर फांसी से लटकते मिले. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे, 23 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के उल्हासनगर क्षेत्र में 30 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी के शव घर पर फांसी से लटकते मिले. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उल्हासनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है क्योंकि कोविड-19 महामारी की वजह से व्यक्ति को कारोबार में बड़ा घाटा हुआ था.

उन्होंने बताया कि सचिन सुतार और उसकी पत्नी शरवरी (28) शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शहद फाटक इलाके स्थित अपने घर में फांसी से लटके मिले. अधिकारी ने बताया कि दंपती के दो बेटे हैं, जिसकी उम्र पांच और छह साल है. यह भी पढ़ें : Whatsapp ने पेश किए नए सेफ्टी फीचर्स, बेहतर सुरक्षा और नियंत्रण की अनुमति देगा यह फीचर

अधिकारी के मुताबिक मृतक के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि सचिन का फर्नीचर का व्यवसाय था और इसमें उसे घाटा हुआ था. उसकी पत्नी घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच जारी है.

Share Now

\