मुंबई, 15 सितंबर : महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दारेकर (Praveen Darekar) ने मंगलवार को राकांपा को ''रंगे हुए गाल'' वालों की पार्टी बताकर विवाद खड़ा कर दिया. विवाद खड़ा होने के बाद भाजपा नेता ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आरोप लगाया कि उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है.
दारेकर ने पुणे में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''राकांपा शक्तिशाली, स्थापित और जुगाड़ वाले लोगों की पार्टी है. वह रंगे हुए गाल वालों की पार्टी है. '' राकांपा के प्रदेश महिला विंग की प्रमुख रुपाली चकनकार ने भाजपा नेता के बयान पर पलटवार किया. यह भी पढ़ें : Delhi: 4 संदिग्धों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया, दो आतंकियों को दोपहर में कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल
उन्होंने कहा, “दारेकर ने राज्य में महिलाओं का अपमान किया है. उनकी पार्टी का महिलाओं का अनादर करने का इतिहास रहा है और उन्होंने इसे जारी रखा है. उसे माफी मांगनी चाहिए या परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहना चाहिए.''