पालघर, 21 अक्टूबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचले गांव में दो साधुओं समेत तीन व्यक्तियों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में बुधवार को कम से कम 24 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
गत 16 अप्रैल को हुई इस घटना के संबंध में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही महाराष्ट्र सीआईडी ने 24 और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
हमले के सिलसिले में अभी तक दो किशोरों सहित 128 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: तेजस्वी यादव की चाल में उलझा JDU, सूबे की 77 सीटों पर होगा सीधा मुकाबला.
दो साधु सहित तीन व्यक्ति कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तीनों गांव से गुजर रहे थे, इसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था।
यह हमला इस अफवाह के बीच हुआ था कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में बच्चा चुराने वाले घूम रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)