Eknath Shinde Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे रविवार को अयोध्या दौरे पर, सीएम योगी से भी होगी मुलाकात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रविवार को अयोध्या दौरे पर आएंगे . उनके साथ हजारों शिवसैनिकों के आने की संभावना है. शिवसेना के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के ठहरने के लिए मंदिर नगरी के लगभग सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं बुक कर ली गई हैं, जो शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं .

Chief Minister Eknath Shinde (Photo Credits ANI)

अयोध्या (उप्र), 8 अप्रैल : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के रविवार को अयोध्या दौरे पर आएंगे . उनके साथ हजारों शिवसैनिकों के आने की संभावना है. शिवसेना के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के ठहरने के लिए मंदिर नगरी के लगभग सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं बुक कर ली गई हैं, जो शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं . अयोध्या में शिंदे के स्वागत के लिए शिवसैनिकों के एक दिन पहले विशेष ट्रेनों से अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.

शिंदे की अयोध्या यात्रा का पूरे देश में प्रचार-प्रसार करने के लिए शिवसेना ने एक योजना तैयार की है. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक शिंदे शनिवार शाम लखनऊ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम राजधानी में करेंगे. रविवार की सुबह वह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे और सरयू नदी के तट पर उतरेंगे . यह भी पढ़ें : Adani Case : सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में अदानी समूह की जांच के पक्ष में शरद पवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विराज मुलाये ने पीटीआई- को बताया, '' मुख्यमंत्री शिंदे शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे और रविवार को अयोध्या जाएंगे, जहां वह हनुमानगढ़ी मंदिर और राम मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. राम जन्मभूमि मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे और सरयू नदी के तट पर शाम की आरती करेंगे ."

Share Now

\