Dahi Handi 2021: सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर दही हांडी फोड़ने पर राजनीति गरमाई, MNS उपाध्यक्ष अखिल चित्रे के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक वरिष्ठ नेता और पार्टी के एक कार्यकर्ता ने प्रतिबंध के बावजूद मंगलवार को व्यस्त कलानगर जंक्शन के पास दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसको लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

मनसे नेता अखिल चित्रे (Photo Credits ANI)

 Dahi Handi 2021: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक वरिष्ठ नेता और पार्टी के एक कार्यकर्ता ने प्रतिबंध के बावजूद मंगलवार को व्यस्त कलानगर जंक्शन के पास दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसको लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उपनगरीय बांद्रा में जहां यह दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया, वह जगह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के काफी करीब स्थित है. खेरवाड़ी पुलिस ने मनसे उपाध्यक्ष अखिल चित्रे (Akhil Chitre) और पार्टी कार्यकर्ता ओंकार खांडेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

घटना के एक वीडियो में दो लोगों में से एक मुख्य सड़क के किनारे खड़ा है और दूसरा उसके कंधों पर बैठा है और एक पेड़ के तने से बंधी 'दही हांडी' (दही से भरा मिट्टी का घड़ा) तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़े: Dahi Handi 2021: बीजेपी विधायक राम कदम के आवास पर पहुंची मुंबई पुलिस, पाबंदी के बावजूद ‘दही हांडी’ उत्सव मनाने का किया था ऐलान

मनसे उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने पीटीआई- से कहा, “पुलिस ने मेरे और एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया और हमें खेरवाड़ी पुलिस थाने में आने के लिए कहा है। हम सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेंगे.

Share Now

\