Maharashtra: गायिका से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में ‘बार’ प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक गायिका से छेड़छाड़ और उससे मारपीट करने के आरोप में एक ‘बार’ के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Mumbai Police (Photo Credit: Twitter)

ठाणे (महाराष्ट्र), 27 मई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक गायिका से छेड़छाड़ और उससे मारपीट करने के आरोप में एक ‘बार’ के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोपरखैरणे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि 20 मई को तड़के ‘बार’ प्रबंधक सुदर्शन शेट्टी और 27 वर्षीय गायिका के बीच गाने बंद करने को लेकर झगड़ा हुआ. यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के सहयोगी को किया गिरफ्तार

पुलिस को दी अपनी शिकायत में गायिका ने आरोप लगाया कि शेट्टी ने उससे छेड़छाड़ की और उससे मारपीट की जिससे उनकी आंखों पर चोट आयी. पुलिस ने शुक्रवार को शेट्टी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने में महिला की ओर से देरी की कोई वजह नहीं बतायी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\