Nashik Bus Fire Accident: महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार सुबह एक ट्रेलर ट्रक से भीषण टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गयी. इस हादसे में दो वर्ष के एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गयी और 43 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा पांच बजे नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर नांदुर नाके पर उस समय हुआ, जब पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल से मुंबई जा रही ‘स्लीपर’ कोच वाली निजी बस एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जनहानि पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा घायलों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये की दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की और कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। शिंदे ने दुर्घटनास्थल और जिला सिविल अस्पताल का दौरा किया, जहां ज्यादातर मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच करायी जाएगी. यह भी पढ़े: Maharashtra Tragedy: नासिक में बस में लगी आग, 8 लोगों की गई जान
Video:
Maharashtra | Nashik Police confirms that several people are feared to be dead as a bus caught #fire in #Nashik last night. Further details awaited.#महाराष्ट्र | नासिक पुलिस ने पुष्टि की कि कल रात #नासिक में एक बस में आग लगने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।#Maharashtra pic.twitter.com/o0mXhyNEzZ
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 8, 2022
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यवतमाल से मुंबई जा रही एक लग्जरी बस नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर मिर्ची होटल के समीप एक चौराहे पर पुणे जा रहे एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर होने के तुरंत बाद बस में आग लग गयी, जिससे 12 यात्रियों की मौत हो गयी और 43 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि मृतकों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि घटना में बस पूरी तरह से नष्ट हो गई.
नासिक के पुलिस आयुक्त जयंत नाइकनवारे ने कहा बताया कि घायलों को नासिक में जिला सिविल अस्पताल तथा कुछ अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस में आग लगने से पहले इसने एक मिनी मालवाहक वैन को भी टक्कर मारी, जिसके कारण वह पलट गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया तथा आग बुझायी गयी। उन्होंने बताया कि हालांकि हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी.
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि वे कुछ वक्त तक यात्रियों को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए और बेबस खड़े देखते रहे. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘नासिक में बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने से अत्यंत दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘नासिक में बस हादसे से दुखी हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरंसभव मदद कर रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘नासिक में बस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनु्ग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे. अपराह्न करीब एक बजे घटनास्थल का दौरा करने के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘‘दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)