Maharashtra: बीपीओ महिला कर्मचारी की पुरुष सहकर्मी ने धारदार हथियार से हमला कर जान ली

पुणे में ‘बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ)’ कंपनी में काम करने वाली 28 वर्षीय महिला की मंगलवार शाम को उसके पुरुष सहकर्मी ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.

Maharashtra: बीपीओ महिला कर्मचारी की पुरुष सहकर्मी ने धारदार हथियार से हमला कर जान ली
Credit-(Twitter-X)

पुणे, 8 जनवरी : पुणे में ‘बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ)’ कंपनी में काम करने वाली 28 वर्षीय महिला की मंगलवार शाम को उसके पुरुष सहकर्मी ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हमला शहर के येरवडा इलाके में स्थित कंपनी डब्ल्यूएनएस के पार्किंग स्थल में हुआ.

पीड़िता की पहचान शुभदा कोडारे के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम कृष्णा कनोजा है, जो कंपनी के लेखा अनुभाग में काम करता था. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने कहा, ‘‘प्राथमिक जानकारी के अनुसार, संदिग्ध ने शाम करीब छह बजे कंपनी के पार्किंग स्थल में कोडारे की दाहिनी कोहनी पर धारदार हथियार से हमला किया. यह जानकारी मिली है कि ये हमला धन उधार लेने के विवाद का नतीजा था.’’ यह भी पढ़ें : Atul Subhash Suicide Case: कहां है अतुल सुभाष का बेटा, सामने आई बड़ी जानकारी

उन्होंने बताया कि महिला का काफी खून बह रहा था और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कनौजा को हिरासत में लिया गया और शुभदा की बहन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.


संबंधित खबरें

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 'बोर घाट' में लैंडस्लाइड से भारी जाम; गाड़ियों की लंबी कतारें, देखें तस्वीरें और वीडियो

Worm Found in Food: पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की कैंटीन के खाने में मिली इल्ली, छात्रों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़, VIDEO आया सामने

Renuka Swamy Murder Case: रेणुका स्वामी हत्याकांड में दर्शन की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Pune: गुड लक कैफे फिर विवादों में, अंडे की भुर्जी में मिला कॉकरोच

\