Maharashtra: फ्लैट में दो बहनों के शव लटके मिले
नवी मुंबई के ऐरोली क्षेत्र में दो बहनों के शव उनके फ्लैट में लटके मिले जो सड़ी-गली दशा में थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ठाणे (महाराष्ट्र) , 3 अगस्त : नवी मुंबई के ऐरोली क्षेत्र में दो बहनों के शव उनके फ्लैट में लटके मिले जो सड़ी-गली दशा में थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस को संदेह है कि दोनों ने खुद को फांसी लगा ली होगी और इस संदेह के आधार पर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को यह घटना तब सामने आयी जब लक्ष्मी (33) और उसकी बहन स्नेहा (26) के फ्लैट से बदबू आने की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी. यह फ्लैट सेक्टर-10 की एक हाउसिंग सोसाइटी में है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी में लकड़ी के लट्ठे से चिपकी महिला, 16 घंटे तक तैरती रही
पुलिस के अनुसार दोनों बहनों को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था. कुछ साल पहले उनके पिता गुजर गए थे और बाद में मां ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.