महाराष्ट्र में बीजेपी का किसानों के कर्ज को लेकर उद्धव सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पूछे ये सवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा ने किसानों का ऋण माफ करने और नई फसल के लिए कर्ज देने की मांग को लेकर सोमवार को समूचे राज्य में प्रदर्शन किया।

सीएम उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट- PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा ने किसानों का ऋण माफ करने और नई फसल के लिए कर्ज देने की मांग को लेकर सोमवार को समूचे राज्य में प्रदर्शन किया. प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने कोल्हापुर कलेक्टरेट के सामने प्रदर्शन किया. पाटिल ने पत्रकारों को बताया, " मानसून आ चुका है, बुआई खत्म होने को है, मगर किसानों को अब भी फसल के लिए ऋण नहीं मिल रहा है.  बेमौसम बारिश के कारण फलस नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए सरकार ने हाल में मुआवजे का ऐलान किया था, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला.

पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा, " उन्होंने (राज्य सरकार ने) कहा था कि वे प्रति हेक्टेयर 25,000 से 50,000 रुपये का मुआवज़ा देंगे, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. पाटिल ने कहा कि इसको ढकने के लिए उन्होंने 18,000 करोड़ रुपये की ऋण माफी की घोषणा की. यह भी पढ़े | दिल्ली डॉक्टर आत्महत्या मामला: सह-आरोपी कपिल नागर को कोर्ट से मिली जमानत: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भाजपा नेता ने दावा किया कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने तक 18,000 करोड़ रुपये में करीब सात हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए लेकिन कर्ज़ माफी के पात्र 70 फीसदी किसानों का अब ऋण बकाया है क्योंकि 11 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा, " इसलिए बैंक इन किसानों को अब नया कर्ज़ नहीं देंगे. पाटिल ने कहा, " एक तरफ तो किसानों को फसल के लिए नया ऋण नहीं मिल रहा है, दूसरी ओर राज्य सरकार उनकी उपज नहीं खरीद रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\