Maharashtra: ठाणे में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में एक बुजुर्ग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

ठाणे(महाराष्ट्र), 8 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुछ दिन पहले कल्याण में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया था जिसमें आरोपी कथित तौर पर अपनी पत्नी को अभद्र शब्द कहते और पीटते नजर आ रहा है.

वीडियो में बुजुर्ग (70) के नाती-पोते उससे महिला को ना मरने की गुहार लगाते भी नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 476 नए मामले, 35 और लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\