देश की खबरें | महाराष्ट्र : एआईएमआईएम ने मालेगांव मध्य सीट पर 162 वोटों से जीत दर्ज की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने एक करीबी मुकाबले में 162 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल कर मालेगांव मध्य विधानसभा सीट बरकरार रखी है।

मालेगांव (महाराष्ट्र), 23 नवंबर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने एक करीबी मुकाबले में 162 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल कर मालेगांव मध्य विधानसभा सीट बरकरार रखी है।

उत्तर महाराष्ट्र के इस निर्वाचन क्षेत्र में खालिक ने इससे पहले 2019 के चुनावों में एक लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की थी।

इस्लामी विद्वान खालिक को इस बार कुल 1,09,653 वोट मिले, तथा उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ‘इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र’ पार्टी के आसिफ शेख रशीद को मामूली अंतर से हराया, जिन्हें 1,09,491 वोट मिले।

इस मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार थे। खालिक और रशीद को छोड़कर, दो अन्य उम्मीदवार समाजवादी पार्टी की शान-ए-हिंद निहाल अहमद और कांग्रेस के एजाज बेग अजीज बेग 10,000 से कम वोट मिले। बाकी उम्मीदवारों को 1,000 से कम वोट मिले।

यह चुनाव खालिक का विधायक के रूप में तीसरा कार्यकाल है। उन्होंने पहली बार 2009 में जन सुराज्य शक्ति पार्टी के सदस्य के रूप में मालेगांव मध्य सीट का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, 2014 के चुनावों में खालिक को झटका लगा जब उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और हार गए।

वर्ष 2019 में एआईएमआईएम से जीत ने खालिक की राजनीतिक उपस्थिति को मजबूत किया और इस साल काफी कम अंतर के बावजूद वह एक बार फिर विजयी हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\