मुंबई, चार अगस्त महाराष्ट्र के जलगांव में आठ वर्षीय लड़की का कथित यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या करने के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने 19 वर्षीय आरोपी पर उस वक्त हमला करने की कोशिश की जब उसे अपराध स्थल पर लाया गया। ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता 30 जुलाई को भडगांव तहसील स्थित अपने पैतृक गांव बोंडगांव से लापता हो गई थी और उसका शव एक अगस्त को उसके घऱ के पास पाया गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
अधिकारी ने कहा, "अपराध की जांच के सिलसिले में जब आरोपी को गांव लाया गया, तब गुस्साए लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिश की। भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। तीन पुलिस कर्मियों को चोटें आईं हैं।"
उन्होंने बताया, "आक्रोशित ग्रामीण, आरोपी को उन्हें सौंप दिये जाने की मांग कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। गांव में स्थिति नियंत्रण में है और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।"
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराएं 3,4,5,6,7,8 के तहत तथा अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी को दिन में अदालत में पेश किया गया।
ग्रामीणों ने 19 वर्षीय आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तहसीलदार के कार्यालय तक एक मौन मार्च भी निकाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)