ठाणे, 13 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,18,000 हो गए।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,501 हो गई।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 94.35 प्रतिशत है और महामारी से होने वाली मृत्य दर 2.52 प्रतिशत है।
जिले में अभी 6,813 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)