Maharashtra के बुलढाणा में धार्मिक कार्यक्रम को लेकर 1011 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
महाराष्ट्र के बुलढाणा में पुलिस ने 1011 लोगों के विरूद्ध धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर कोविड-19 रोकथाम नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. उपसंभागीय पुलिस अधिकारी रमेश बारकाते ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को यहां इन लोगों ने शैलानी बाबा के स्थल तक ‘संडाल यात्रा’ निकाली जबकि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ऐसे जमावड़ों की इजाजत नहीं है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) में पुलिस ने 1011 लोगों के विरूद्ध धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर कोविड-19 रोकथाम नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. उपसंभागीय पुलिस अधिकारी रमेश बारकाते ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को यहां इन लोगों ने शैलानी बाबा के स्थल तक ‘संडाल यात्रा’ निकाली जबकि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ऐसे जमावड़ों की इजाजत नहीं है. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक लगायी है. यह भी पढ़ें- Maharashtra में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 49447 केस, 277 लोगों की मौत.
अधिकारी ने बताया कि यहां रायपुर थाने में पुरोहित समेत 1011 लोगों के विरूद्ध भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोविड-19 महामारी से पहले यहां इस वार्षिक यात्रा में लाखों लोग भाग लेने आते थे.