देश की खबरें | महाराष्ट्र : ठाणे में 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 16 दिसंबर ठाणे पुलिस ने 26,880 रुपये मूल्य के प्रतिबंधित पदार्थ गांजे के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले के निवासी 19 वर्षीय युवक को सात दिसंबर को कल्याण शहर में पकड़ा।

यह भी पढ़े | Kerala Local Body Poll Results 2020: केरल निकाय चुनाव के अब तक के नतीजों में 7 वार्डों में जीती वाम दल, बीजेपी 3 पर सफल- कांग्रेस की UDF का ये हाल.

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवक के पास से 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 26,880 रुपये है।

विज्ञप्ति के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि जलगांव की ही 49 वर्षीय एक महिला ने उसे यह मादक पदार्थ दिया था। इसके बाद ठाणे पुलिस की एक टीम ने सोमवार को जलगांव पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े | Kerala Local Body Election Results: शुरुआती रुझानों में वाम दल आगे.

विज्ञप्ति के अनुसार महिला ने पुलिस को बताया कि उसे यह गांजा जलगांव के ही 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने दिया था। व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति की मौत के बाद महिला इस तरह के गैरकानूनी काम करने लगी थी।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को नशीला पदार्थ एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)